Sebi intraday trading new margin rule Subscribe our YouTube channel Dustfinance for more videos. दोस्तों आज की Sebi intraday trading new margin rule in hindi इस पोस्ट में हम जानेंगे की ,सेबी जो भारत की स्टॉक मार्किट नियामक यानि नियंत्रण करने वाली संस्था है, ने मार्जिन को लेकर एक नया नियम लागु किया है| हम जानेंगे की क्या है ये नियम और इसका इंट्राडे ट्रेड पर और डिलीवरी ट्रेड पर क्या प्रभाव पड़ेगा? दोस्तों सेबी ने जो नया नियम लागु किया है, वह चरणों में लागु होगा जिसका पहला चरण 1 सितम्बर से लागु हो गया है | काफी ब्रोकरेज संस्थाएं इस नियम के खिलाफ लिख चुकी है,परन्तु सेबी ने इसे आखिरकार लागु कर ही दिया है| 👉दोस्तों इस नियम के कारण अब आपका ब्रोकर चाहे कोई भी हो,वह आपको इंट्राडे करने के लिए जो मार्जिन देता था अब नहीं दे पायेगा | मार्जिन देने के लिए उसे आपके या तो शेयर जो की आपके DMAT अकाउंट में होंगे उन्हें गिरवी रखना पड़ेगा या फिर आपको अपने आर्डर के हिसाब से मार्जिन कैश उपलब्ध कराना पड़ेगा | 👉दोस्तों हर ब्रोकरेज फर्म के पास आपकी पावर ऑफ़ अटॉर्...
Dustfinance- Removes dust, from financial puZZles, and we do only fundamental analysis